गोलाबाजार गोरखपुर 20 नवम्बर।
गोला थाना क्षेत्र के बारानगर गांव में शुक्रवार की देर शाम नेवासा पर रह रहे दो पक्षो में जमीनी रंजिश को लेकर बिबाद हो गया ।जिसमें एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के बालकिसुन मौर्या उम्र लगभग 70 वर्ष पर को बुरी तरह मार कर घायल कर दिया। परिजन घायल बाल किशुन को इलाज के लिए सी एच सी गोला पर लाये जहाँ डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पर गोला पुलिस सी एच सी गोला पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।
प्राप्त बिबरण के अनुसार बारा नगर गांव में बालकिशुन व रामदीन उर्फ कलसू दोनो लोग नेवासा पर रहते है।दोनो पक्षो के बीच जमीन के बटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था ।शुक्रवार की देर शाम बाल किशुन ऊक्त जमीन पर अपना काम कर रहे कि राम दीन अपने परिवार के लोगो के साथ आ गए और बाद बिबाद शुरू हो गया। रामदीन व उनके लोगो ने बाल किशुन को मार पीट कर घायल कर दिया ।परिजन उनको लेकर सी एच सी गोला पर इलाज के लिए पहुचे। ।जहाँ डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया ।