ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 23 नवंबर 2021, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में फर्स्ट लेविल चेकिंग (एफएलसी) के उपरांत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में चल रहे ईवीएम/वीवीपैट के मॉक पोल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी के उपरांत 3% मशीनों का मॉक पोल किया जाना है, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 1% मशीनों में 1200 वोट तथा 2% मशीनों में 1000 वोट डालकर मॉक पोल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मॉक पोल के दौरान आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतया: अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मॉक पोल कराने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि माक पोल के दौरान निर्वाचन कार्यालय के अंदर प्रवेश करने वाले सभी कर्मचारियों की सघन तलाशी लेने के उपरांत ही प्रवेश दिया जाए तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स अंदर लेकर ना जाने पाए तथा सभी लोग शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।