मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 23 नवंबर 2021, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार ने आज तहसील गौरीगंज के परिसर में मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों का नाम निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, अपमार्जित एवं संशोधित करवाने हेतु 23 व 28 नवम्बर 2021 को विशेष कैंप का आयोजन किया जाए, जिसके क्रम में जनपद की चारों तहसीलों में मीडिया कर्मियों हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण हेल्प डेस्क कैंप लगाए गए हैं, जिसका आज मंगलवार को जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धु एवं उनके परिजन जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है अथवा गलत है, वह निर्धारित दिवस पर आयोजित कैम्प पर पहुंच कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने तथा संशोधित करा सकते हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज सविता यादव, तहसीलदार गौरीगंज पवन कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *