फाइलेरिया अभियान की जनपद में हकीकत जानने को लेकर भारत सरकार की टीम ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 24 नवंबर 2021 : जनपद में एमडीए (मास ड्रग एडमिनस्ट्रेशन) कार्यक्रम की हकीकत को जानने के लिए भारत सरकार ने डॉ अतुल मित्तल ( पीएसक्यू ) व डॉ सागर (डब्ल्यूएचओ) की मौजूदगी में जनपद के जगदीशपुर के ग्राम पंचायत हारीमऊ ,मरोचा व जगधरपुर एवं विकासखंड जामो के ग्राम पंचायत लालूपुर डबिया पहुंच कर लोगो को टीम के माध्यम से फाइलेरिया की दवा खिलाई। उन्होंने लोगो को फाइलेरिया रोग से होने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। टीम संख्या 47 हरीमऊ, टीम संख्या 127 मरोचा तथा टीम संख्या 45 जगदरपुर की मौजूदगी में पंद्रह घरों में टीम के सदस्यों ने लोगों से जानकारी प्राप्त की, गोग मऊ स्थित एच पी मेमोरियल के शिक्षक रंजीत कुमार पांडेय ने बताया कि फाइलेरिया टीम द्वारा मुझे दवा खिलाई गई है और अपेक्षा है कि दो वर्ष से ऊपर के सभी लोग फाइलेरिया की दवा अवश्य खाएं ताकि हमारा जिला फाइलेरिया मुक्त हो सके। टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि फाइलेरिया की दवा अपनी मौजूदगी में ही खिलाएँ । किसी भी व्यक्ति को दवा घर ले जाकर खाने को न दें। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राम प्रसाद ने बताया कि जनपद में 18 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी तक 320480 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि जनपद में विगत वर्ष फाइलेरिया के 2821 रोगी मिले थे । इस अभियान में 15 दिनों तक जनपद के प्रत्येक घर में दो सदस्यीय टीम द्वारा गृह भ्रमण किया जा रहा है। इसके लिए 292 सुपरवाइजर को लगाया गया है जो इन टीमो का सुपरविजन कर रहे हैं |
किसको नहीं खानी है दवा –
02 वर्ष से कम आयु के तथा गंभीर रोग से ग्रसित व गर्भवती महिलाओं को दवा को सेवन नहीं कराया जायेगा। जनपद की कुल जनसंख्या 2171355 है। जिसमें से 1845862 लक्षित है जिनको दवा खिलाई जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *