भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न का महापरिनिर्वाण दिवस सम्पन्न
बांसगांव विधान सभा सपा नेत्री सुमन पासवान ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर। भारतीय संविधान के शिल्पकार महान समान सुधारक भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बांसगांव विधान सभा 327 सपा नेत्री सुमन पासवान ने बांसगांव विकासखण्ड के ग्राम सभा बघराई में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।और बाबा साहब के द्वारा बनाये गए नियम और कानून पर प्रकाश डाली।सपा नेत्री सुमन पासवान ने कहा कि बाबा जी ने सामाजिक समरसता के अग्रदूत, शोषित वंचितों के मसीहा थे।मैं बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।मुख्य अतिथि बांसगांव विधान सभा 327 सपा नेत्री सुमन पासवान रही।
बतौर बिशिष्ट अतिथि डा0 रविशंकर राय वरिष्ठ सपा नेता रहे।उन्होंने बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा जी भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। डा0 सुरेश एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि बाबा जी शोषित और वंचितों के मसीहा थे। जिलाध्यक्ष एसटी एस सी सीताराम गौड़ ने कहा कि बाबा जी हमारे देश के संविधान निर्माता थे इनके बनाये गए नियम और कानून का आज हम सभी लोग पालन करते है। लोहियावाहिनी जिला सचिव हरिशचन्द्र राय बबलू ने कहा कि बाबा जी महान समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण राय मास्टर, रामप्रताप चौरसिया प्रफुल्ल राय, प्रभुनाथ यादव, गुड्डू गौड़, हजरत अली, किरन देवी शिवब्रत राय, लल्लन यादव, आदि उपस्थित थे।