जेएसके कबड्डी क्लब द्वारा खिलाड़ियों को किया गया कीट वितरण

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारीमंडल गोरखपुरउत्तर प्रदेश

बांसगांव, गोरखपुर : जेएसके कबड्डी क्लब द्वारा खिलाड़ियों में कीट वितरण किया गया। छोटे मन से कोई खड़ा नहीं होता और टूटे हुए मन से कोई बड़ा नहीं होता। जीवन में अगर ऊपर जाना है तो गुरु के साथ कोच की भी आवश्यकता होती है। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृत्युंजय सिंह ने अपने मुख्य अतिथि के तौर पर जे एस के कबड्डी क्लब द्वारा किट वितरण कार्यक्रम में कहीं। समाजसेवी अजय शर्मा द्वारा प्रदत बालक एवं बालिका वर्ग के 25 खिलाड़ियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कीट देकर सम्मानित किया गया और अंडर-19 वर्ग के बालक वह बालिका वर्ग की खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया, जो की मंडल और राज्य स्तर तक अपनी हुनर का झंडा बुलंद चुके हैं। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान  राजेश यादव के पुत्र कृष्ण कुमार यादव द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय जयंतीपुर ।। द्वितीय के बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया एवं सभी अतिथियों को बैच व  अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का प्राथमिक विद्यालय जयंतीपुर द्वितीय के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान राजेश यादव ने  स्वागत व अभिनंदन किया।  कार्यक्रम में हिंदुओं वाहिनी के जिला मंत्री मृत्युंजय सिंह, ग्राम प्रधान राजेश यादव, अजय जी के पिता नंदलाल शर्मा, अमरजीत,  वीरेंद्र, मृदुला सिंह, राघवेंद्र पांडे, राम भजन यादव, शत्रुघन यादव उर्फ गेयर, सतीश यादव व गांव की सम्मानित जनता उपस्थित रही।