भाअसपा ने जनकल्याण हेतु किया माँ सरयू की आरती – पूजन

गोरखपुर

भाअसपा ने जनकल्याण हेतु किया माँ सरयू की आरती – पूजन

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

 

गोला – गोरखपुर। अपना समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व चिल्लूपार विधानसभा प्रत्याशी चिंतामणि पाण्डेय के नेतृत्व में बारा नगर सरयू तट पर स्थित माँ काली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनसिंह सूर्यवंशी ने मां सरयू की व मां काली की सभी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित आरती व पूजन अर्चन किया। उन्होंने कहा कि चिल्लूपार सहित समूचा प्रदेश महँगाई, बेरोजगारी का दंश झेल रहा है ।राजनैतिक दल जाति एवम धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है।जिससे समाज में पूरी तरह असंतोष भर गया है । ऐसी मनोधारणा राष्ट्र को कमजोर करती है। इसलिए भारतीय अपना समाज पार्टी सभी वर्गों के समानता के अधिकार के लिए मैदान में उतरी है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी पार्टी मध्यवर्गीय व गरीबों किसानों बेरोजगार युवाओं के लिए ही कार्य कर रही है ।यहां की स्थानीय समस्या के निदान के लिए बबलू उर्फ चिंतामणि पाण्डेय को सदन तक भेजें ।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अवधेश मिश्रा सर्वदेव शुक्ला, रविन्द्र बनिया, सतीश शाही, अमोद भट्ट शिव सागर शर्मा, जुगलकिशोर कसौधन, विवेक पाण्डेय, मनोज पालीवाल एवम गुंजन यादव नें अपने संयुक्त संबोधन में बतौर किसी का नाम लिए कहा कि चिल्लूपार की जनता का यह दुर्भाग्य है कि यहाँ दलबदलू नेताओं के साथ सरकार व पार्टियां बदलती है लेकिन यहाँ की जनता के हालात रोज दर रोज बिगड़ती जी जा रही है ।इसलिए भारतीय अपना समाज पार्टी विकल्प के रूप में उभर रही हैं।

इस अवसर पर लखेन्द्र सिंह, आशा सिंह, बलवंत शाही, शतेन्द्र तिवारी, गंगा प्रसाद शुक्ला रितिका पाण्डेय,रश्मि देवी, सम्राट परमेश्वर सिंह, सूरज सिंह सैथवार, डिम्पल तिवारी, विनीत शाही, रमेश साहनी विवेक मौर्या, राजू पासवान, दिलीप केवट, लालू प्रजापति, सुभाष यादव, जगदीश दुबे, गोलु गुप्ता, पुनीत महताब अजय, राजेंद्र मिश्रा, विनोद निषाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *