नाली व खड़ंजे के लिये तरसते दिख रहे ग्रामसभा  रकौली के कुर्मियाना टोला के लोग

गोरखपुर

नाली व खड़ंजे के लिये तरसते दिख रहे ग्रामसभा  रकौली के कुर्मियाना टोला के लोग

युवा समाजसेवी ने एक पत्रक देते हुए समस्या से निजाद दिलाने का किया मांग

 

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

 

गोलाबाजार – गोरखपुर । शासन द्वारा गांवों के बिकास के लिए अकूत धन खर्च किये जा रहे है। सरकार की मंशा है कि गाँव मे नाली खड़ंजा  बिजली शौचालय आवास की कही से कमी न रहे ।लेकिन शासन के द्वारा  बिकास कार्य के लिए दिए जा रहे धन के बाद भी गोला ब्लॉक के ग्राम सभा रकौली के कुर्मियाना टोला के लोग आज भी अपने  मजरे में एक अदद नाली व खड़ंजा के लिए तरसते नजर आ रहे है ।जिसका कारण  वोट की राजनीति बताई जा रही है।जो भी प्रधान निर्वाचित हुए उन लोगो ने इस टोले में बिकास के कार्य को करना मुनासिब नही समझा ।जिससे इस मजरे के लोग आज भी इस मूलभूत सुबिधाओं से कोसो दुर पड़े हुए है ।इतना ही नही इस मजरे में रहने वाले लोग नाबदान नाली की ब्यवस्था न होने के कारण अपने अपने दरवाजे पर गढ्ढा खोद कर पानी बहाते है ।और कभी कभी जब पानी  जब गढ्ढा भर कर ऊपर बहने लगता है तो अगलबगल वालो से मार पीट भी हो जाती है ।जिसके शिकार अधिकांश लोग हो चुके है।

 

 

 

 

 

मंगलवार को रकौली ग्राम सभा के युवा समाज सेवी अजित सिंह ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी गोला विनय कुमार पांडेय को देते हुए कहा कि रकौली ग्राम सभा के  कुर्मियाना टोला में आज तक  न तो जलनिकासी के लिए कोई नाली बनी और न आने जाने के किये खड़ंजा ही लगा है। सार्वजनिक नाबदान नाली का निर्माण न होने दे  लोगो के नाबदान का गन्दा   पानी दरवाजे पर ही बहता है ।जिससे भयंकर बीमारी होने का भय लोगो मे बना हुआ है। इस ग्राम सभा के कुर्मियाना टोला में नाली निर्माण व रास्ता निर्माण होना जनहित में जरूरी है । यहां की जनता इस समस्या से बहुत ही आहत है ।किसी भी सक्षम अधिकारी से मौके की जांच कराकर  सार्वजनिक नाबदान नाली व रास्ता निर्माण करवाने का आदेश जारी किया जाय। जिससे लोग समस्या से निजाद पा सके ।उनके प्रार्थना पत्र पर एस डी एम गोला बिनय कुमार पांडेय ने बी डी ओ गोला को मौके की जांच कर  कार्यवाही कराने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *