ब्यूरो रिपोर्ट -राजनारायण मिश्र, महराजगंज आजमगढ़
विकासखंड महाराजगंज के गोपालपुर ग्राम सभा में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया था | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विशाल सेठ जिला पंचायत सदस्य परशरामपुर और बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष राजीव सोनी उपस्थित इस | शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासिओं को पशुओं मे बीमारी के लक्षण के अनुसार बीमारियों की सही पहचान करना हैजिससे किसान अपने पशुओं भेड़ बकरी गाय भैंस को लेकर सचेत रहें |
जिससे उनके पशुओं को यदिि दिक्कत होती है तो उसकाा निदान किया जा सके | ग्रामीण वासियोंंं कोमुख्यमंत्री के द्वारा पशुधन बीमा के बारे में बताया गया तथाा इस शिविर में ग्राम वासियों को बकरी पाल करने के लिए बताते हुए कम पूंजी में अच्छा व्यवसाय की जानकारी दी गयी |आज गोपालपुर ग्राम सभा में 330 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया उनको आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें पशु डॉक्टर संजय कुमार पांडे (पशु चिकित्सा अधिकारी परसरामपुर )सतीश तिवारी (पशु चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज) डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर कैलाश कुमार, जगदंबा दुबे, गणेश, राजेश कुमार, राजेश यादव, रमेश यादव आदि लोग इस शिविर में उपस्थित रहे |