संवाददाता- जयप्रकाश यादव, बस्ती
- फर्जी डीएल व आर.सी.गिरोह का पर्दाफाश
- जालसाजों को रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कटरा आरटीओ कार्यालय के सामने का मामला
बस्ती, यूपी मे जालसाजों के रूतबे इस कदर हाबी है की आम जनता को नकली व असली का पहचान करना अब नमुमकिन सा हो गया है भोली भाली जनता इन जालसाजों के झाँसे मे फँस कर आये दिन लूट रही है ऐसा ही एक मामले को बस्ती पुलिस ने पर्दाफाश किया है।जिले के आरटीओ आफिस के सामने फर्जी DL/RC बनाने वाला गिरोह बहुत दिनो से सक्रिय था इस गिरोह की जानकारी मुखबिर की सूचना कोतवाली पुलिस को हुयी तो कोतवाली पुलिस व स्वाटीम की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्यावाही करते हुये पर्दाफाश किया और पुलिस ने कटरा आरटीओ कार्यालय से जालसाजों को रंगे हाथ मय सामान सहित गिरफ्तार किया, बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले प्रपत्र प्रिन्टर ,लैपटॉप,17 आर.सी.पेपर तैयार व 14 अदद अर्द्ध निर्मित डी.एल.फोटो युक्त सहित हस्ताक्षर ,मोहर एक अदद मानीटर ,माउस इंकपैड,4 मोबाईल एव 41 हजार 4 सौ 70 रुपये नगद बरामद किया गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मास्टर माइड मनीष व शमशाद, अब्दुल रहमान, अंसारी, मनीष प्रजापति के ऊपर बस्ती पुलिस ने गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर के बताया की इस गिरोह का मास्टरमाइंड मनीष प्रजापति व शमशाद नाम का व्यक्ति अपनी दुकान पर फर्जी डुप्लीकेट DL/RC अपने साथी अब्दुल रहमान, अंसारी, व रवि मनीष से मिलकर काफी दिनों से बना रहा था और आज मुखबिर की सूचना पर शमशाद व उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शमशाद ने बताया की मास्टरमाइंड मनीष नाम के युवक को हम सब आरटीओ कार्यालय के बाबू के रूप मे पेश करते थे और जो लोग इनके चुंगल मे फँस जाते थे उन लोगो को ऐ सब फर्जी डीएल और आरसी बनाकर उस पर मोहर व दस्तखत करके ग्राहकों को हम दे देते थे। इस तरह से काफी दिनो से यह गिरोह सक्रिये था इन सभी के विरूद्ध संगीन धाराओं मे मुकदम दर्ज कर विधिक कार्यावाही की जा रही है।