आराजी देवारा नैनिजोर की महिलाओं ने कोटेदार दीपचंद के खिलाफ किया प्रदर्शन, राशन नही देने का लगाया आरोप

आजमगढ़

k

रिपोर्ट, विनोद यादव

सरकार जहां गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम कर रही है, तो वहीं पर कोटेदार गरीबों का हक मारकर खुद हजम कर जा रहे हैं, ऐसा आरोप आराजी देवारा नैनिजोर की सैकड़ों महिलाओं ने कोटेदार पर लगा कर प्रदर्शन किया

तहसील सगडी के हरैया ब्लाक के आराजी देवारा नैनिजोर केगोडियाना पुरवा की सैकड़ों महिलाओं ने पंचायत भवन पर पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन किया, महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार दीपचंद किसी महीने राशन देते हैं, तो किसी महीने राशन हम लोगों को नहीं देते हैं, घर पर बुलाकर अंगूठा लगाते हैं, और बोलते हैं कि 10 दिन बाद आना । राशन मिलेगा जब हम दोबारा पहुंचते हैं, तो फिर अगले दिन आने को कह कर टाल जाते हैं। इस बार भी हम लोगों को सिर्फ रिफाइंड तेल, नमक व चना ही दिए। गेहूं चावल हम लोगों को नहीं मिला। इस संबंध में ग्राम प्रधान विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि इस संबंध में कोटेदार से बात की गई, लेकिन हर बार यही गलती करते रहते हैं, लोगों को एक एक दो दो महीने का राशन नहीं देते हैं, इस संबंध में सप्लाई इस्पेक्टर से भी शिकायत की गई। इस अवसर पर भानमती रामावती, मनसा, गीत, बासमती, रेखा, बीनू ,सुनीता, मंती, सती, सीता, सरिता, रीना, ईसरावती, मुखा, सरोजा, मानती, प्रमिला, रिंकू, पुष्पा, रूमा, सोनी, निर्मला सोनवा सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *