रिपोर्ट विनोद यादव
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के यूसुफपुर गांव से कुम्हवट नहर मुख्य सड़क मार्ग से जुड़े सड़क मार्ग का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष पूर्व शासन प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शुरू कराया गया जिसका निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं किया जा सका । जिससे ग्रामीणों का दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो गया है आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे और संबंधित जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं । अधूरे मार्ग के संबंध में यूसुफपुर गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी आम आदमी पार्टी गोपालपुर प्रभारी प्रत्याशी सुनील यादव इंजीनियर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया । आप गोपालपुर प्रत्याशी सुनील यादव इंजीनियर ने इस संबंध में अस्सिटेंट इंजीनियर अखिलेश कुमार से फोन से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और बताया कि सृष्टि मैडम इसको देखती हैं और जब समाजसेवी सुनील यादव ने सृष्टि मैडम का फोन का संपर्क नंबर मांगा तो इंजीनियर अखिलेश कुमार ने नंबर देने से साफ मना कर दिया । वही इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने जब पीडब्ल्यूडी अधिकारी से अंग्रेजी भाषा में बात की तो उन्होंने हिंदी समझना उचित समझा वह उनकी किसी भी इंग्लिश शब्द का जवाब नहीं दे पाए फिर सुनील कुमार इंजीनियर समझ गए उन्होंने हिंदी में बात किया तो इंजीनियर साहब ठीक ढंग से बात कर पाए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है जिम्मेदार अधिकारी कितने उदासीन है और लापरवाह बने हुए जो सरकारी दावे कि धज्जियां उड़ाने में लगे हैं जो एक पढ़े-लिखे समाजसेवी से बात करने में गुरेज नहीं कर पा रहे । उक्त अवसर पर आम आदमी पार्टी गोपालपुर प्रभारी प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि यह लापरवाही क्षम्य नहीं है मैं इसको अपने यथासंभव प्रयास कर मामले को ऊपर तक संज्ञान दिलाने का कार्य करूंगा जिससे मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके और ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके । इस अवसर पर रामराज प्रजापति , सतई यादव पूर्व प्रधान , लालमन यादव , आनंद विश्वकर्मा , नगीना यादव , हरिलाल यादव , विकास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।