विनोद यादव
शुक्रवार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खानपुर चित रावल में ईदगाह नामक बाजार जो फूलपुर निजामाबाद रोड पर स्थित है। इसी ईदगाह नामक बाजार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की एक सुंदर प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा के ठीक सामने एक रास्ता गया है, उसी रास्ते पर एक विशालकाय सर्प को जब किसी ने देखा, तो शोर मचाया इतने में वहां से आने जाने वाले लोग सर्प को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिसे देखने के बाद कुछ लोगों ने उसे चितायन तो कुछ लोगों ने उस विशाल काय सर्प को अजगर का बच्चा बताया । विशालकाय सर्प की लंबाई लगभग 10 फुट के आसपास थी। यह विशालकाय सर्प आज ईदगाह नामक बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कुछ लोगो का कहना है कि भेेड़िया से लाये गए अजगर को यहां पर छोड़ा कही पास में छोड़ा गया है जो यही है हालांकि अभी इसकी पुुुष्टि नही हुई है।