बरदह पुलिस को मिली सफलता पांच शातिर डकैत गिरफ्तार

आजमगढ़

ब्युरो रिपोर्ट आजमगढ

आजमगढ़। बरदह पुलिस ने क्षेत्र में डकैती और चोरी की घटनाओं में शामिल पांच आरोपितों को बिजौली गांव के पोखरे के समीप गुरुवार की शाम गिरफ्तार करने का दावा किया है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक सराफा कारोबारी को भी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने अवैध शस्त्र, लूटे गए जेवर, नकदी आदि बरामद किया है। आरोपितों में धर्मू गौड़ निवासी बिजौली थाना बरदह,मोहन वनवासी निवासी सिकरौर, थाना देवगांव, उसी गांव के सोनू वनवासी, धर्मेंद्र निवासी जिवली थाना बरदह, इसी गांव के शिवप्रसाद के अलावा सेठ राजकमल निवासी ठेकमा शामिल हैं। आरोपितों के पास से नकदी समेत जेवर आदि बरामद किया गया है। बताया कि हम लोग पूर्व में की गई चोरियों से प्राप्त गहनों को बेचकर जो पैसे मिले थे उसको बांटने के लिए एकत्रित हुए थे कि पकड़ लिए गए।
आरोपितों ने सात नवबंर को बिजौली गांव में हुई डकैती के बारे में बताया कि रवि चैरसिया के घर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। इतने में वृद्ध दंपती जाग गए और विरोध करने लगे तो चापड़ और सरिया से मारकर घायल कर दिया था।मंगलसूत्र को 40 हजार में बेचा गया था। आरोपितों ने 25 नवंबर को राजेपुर में राजेश गुप्ता के घर का ताला तोड़कर चोरी, 17 जुलाई को तम्मरपुर में लालचन्द्र गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर चोरी, चार जून को ग्राम कनौना में सूरज यादव के घर का ताला तोड़कर चोरी, 10 जुलाई को सादीपुर में हनुमान मंदिर से तीन चांदी के मुकुट की चोरी, दो फरवरी को राम-जानकी मंदिर ठेकमा से पांच चांदी के मुकुट की चोरी आदि घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपितों के बयान के आधार पर सेठ राजकमल निवासी ठेकमा, थाना बरदह को भी गिरफ्तार कर चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *