आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें कुल तीन रिहायशी मंडईयों में आग लगने से गृह स्वामी का सारा सामान नष्ट हो गया। इस अफसोसनाक घटना के कारण और आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं है। इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है, लेकिन उनकी इस प्रयासी के बावजूद तीनों मंडईयों में संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया है। इस दुखद घटना में बहुतेरे ग्रामीणों की आर्थिक हानि हो गई है।
अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में लगी आग, लाखों का नुकसान
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंधोंपुर ग्राम पंचायत के पक्खोपुर पूरवा में कुल तीन रिहायशी मंडईयों में आग लग गई जिससे गृह स्वामी का गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है।
जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंधोंपुर ग्राम पंचायत के पक्खोपुर पूरवा निवासी बसंत यादव पुत्र विश्वनाथ यादव के कुल तीन रिहायशी मंडईयों बुधवार दोपहर लगभग दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना आस पास के ग्रामीणों को लगी तो खेत में काम कर रहे परिजन भी भाग कर मौके पर आए परंतु आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया परंतु तब तक कुल तीन रिहायशी मंडईयां जलकर राख हो गई। जिससे मंडईयों में रखा गृहस्थी का सामान गद्दा, रजाई, चावल, गेहूं, सोफा, बेड, आदि जलकर राख हो गए।