आजमगढ़ जनपद के हीरापट्टी मोहल्ला निवासी समाजसेवी दिनेश विश्वकर्मा की कर्मठता वह लगन शीलता से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी ने उन्हें आजमगढ़ का जिला उपाध्यक्ष बनाया है । सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने उन्हें मनोनय पत्र देते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और बधाई दी । आपको बता दें कि सपा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए दिनेश विश्वकर्मा एक वरिष्ठ समाजसेवी भी है और उनकी पत्नी हीरापट्टी मोहल्ला की वर्तमान सभासद है । यह दोनों लोग सदैव जन सेवा कार्य में आगे रहते हैं जिससे इन लोगों की क्षेत्र में काफी प्रशंसा भी होती रहती है । उन्हें सपा का जिला उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दिया ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष हवलदार यादव , सभासद बदरका तारिक फैसल , नरौली सभासद सन्तोष सोनकर , मिथुन निषाद सिताराम वार्ड सभासद , जैयश्याम विश्वकर्मा , रामनुज विश्वकर्मा , प्रमोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।