लालती स्मारक कौशल बाल विकास सेवा संस्थान विभाग उत्तरप्रदेश लखनऊ के द्वारा होगी बंपर भर्ती।

अम्बेडकर नगर

संवाददाता पंंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे नव वर्ष के शुभ अवसर पर बंपर भर्ती का होगा आगाज। आपको बता दें कि विकास खंड जहांगीरगंज स्थित चोरमरा कमालपुर तेंदुआई कला में भब्य रूप से हुआ कार्यालय का उद्घाटन। इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी से लेकर स्नातक स्तर के सभी लोगों को मिलेगा बेहतर रोजगार।इसमें तमाम पदों पर होगी भर्ती। अध्यापक ,क्लार्क ,सुपरवाइजर,चपरासी,लिपिक अन्य पदों पर होगी भर्ती उक्त बातें कार्यक्रम में स्टेट हेड प्रीति ने कहीं। उन्होंने कहा कि इसका ऑन लाइन आवेदन व पेपर होगी और संस्थान के अनुपचारिक ता पूरी करनी होगी और पास अभ्यर्थी को ही मिलेगा रोजगार।इस मौके पर मिथिलेश यादव द्वितीय सुपरवाइजर उत्तर प्रदेश रंजना यादव मंडल सुपरवाइजर रिचा उपाध्याय मंडल लिपिक वायू रुमन बर्मा जिला मऊ सुपरवाइजर निधि निषाद अकबरपुर सुपरवाइजर प्रिया विश्वकर्मा बलिया ब्लॉक सुपरवाइजर ब्यूटी यादव तृतीय सुपरवाइजर पूजा यादव कानपुर जिला सुपरवाइजर सुनीता यादव मऊ ब्लाक सुपरवाइजर निर्मला अकबरपुर जिला सुपरवाइजर प्रबंधक यदुनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *