दो वर्गों में हुई मारपीट,तनाव पुलिस तैनात।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने किया दौड़ा स्थिति नियंत्रण में।
रिपोर्ट विनोद यादव आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में चक मार्ग पर लटके बिजली के तार को लेकर राइस मिल संचालक से कहासुनी के उपरांत हुई मारपीट आधा दर्जन घायल मामला दो वर्गों का होने के कारण ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण पुलिस बल तैनात गांव में तनाव।
जानकारी के अनुसार अनजान सहित गांव के पक्का पोखरा के पास दलित बस्ती के रास्ते से राइस मिल संचालक राइस मील को लेकर धान की कुटाई के लिए रविवार को दिन में 1:30 बजे जा रहा था इस दौरान दलित बस्ती के लोगों ने चक मार्ग पर लटके हुए तार ना टूटे को लेकर कहासुनी हुई जिसके उपरांत राइस मिल संचालक के आधा दर्जन परिजनों ने पहुंचकर दलित बस्ती के लोगों के साथ मारपीट की जिसमें अरविंद पुत्र प्रहलाद उम्र 22 साल धर्मेंद्र पुत्र उम्र 38 साल प्रवेश पुत्र श्यामलाल उम्र 30 साल संजय पुत्र छविराम उम्र 32 साल सीमा पुत्री प्रहलाद उम्र 18 साल लीलावती देवी पत्नी राजेंद्र उम्र 45 साल को गंभीर रूप से चोटे आई वही अनजान सहित गांव में सूचना पर पीआरबी व जीयनपुर कोतवाल दिनेश यादव महेंद्र शुक्ला पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया वहीं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी व मारपीट में घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा वही उनसे लिखित तहरीर मांगी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया वही अनजान सहित गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए थे गांव में तनाव स्थिति बनी हुई है वही धर्मेंद्र पुत्र श्यामलाल ने बताया कि गांव के ही राइस मिल संचालक इसरार पुत्र शुक्ला के पुत्र सरफराज महताब लालू व गांव के ही उसके अज्ञात 5-6 मित्रों के साथ कट्टा लहराते हुए पहुंचकर लाठी-डंडे से मारपीट की।