- पैसे के चक्कर में जुबानी पर लगाम नहीं…
- क्या कुछ कह डाला यह महानुभाव…
- सरकारी कर्मचारी ने भुलाया पद की गरिमा…
- कह डाली कुछ ऐसी बाते..जो समाज को सोचने में कर दिया मजबूर
अगर देश के हित की बात होती है तो सर्वप्रथम प्रधानमंत्री को देखा जाता है, और राज्य में मुख्यमत्री को, तो वही जनपद में सांसद को| केंद्र व राज्य सरकार सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव प्रदान कराती है… जब इनपर किसी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा कोई टिका-टिप्पणी की जाय तो…यह समाज के लिये बड़ी बात होगी|
एक आडियों वायरल हो रहा है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री आदित्यनाथ योगी व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ को आजमगढ़ जनपद के तहसील सगड़ी अंतर्गत हरैया ब्लाक में कार्यरत एक ग्राम सचिव के द्वारा अपने पद की गरिमा को ताख पर रखकर..इन महान व्यक्तियों का डेथ सर्टिफिकेट.. यानि! मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का दावा किया जा रहा है| अगर ऐसे जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाही नहीं होगी तो, मालूम नहीं किसका-किसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने लगेगे|