मुम्बई। महाराष्ट्र में एक टेलर ड्राइवर की करतूत सामने आयी है। बतादे कि कृष्ण कुमार यादव पुत्र शिवधारी यादव ग्राम बडसरा खालसा, जनपद आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं जो रायगढ़ के नह्वा शेवा में ट्रेलर ड्राइवर था। वाहन स्वामी के कथानुसार कुछ समय पहले ड्राइवर कृष्ण कुमार ने एम.एच. 46 बी.यू.1238 नम्बर वाहन को लोड करके ख़ाली करने जा रहा था। किसी कार्य वस कर्मचारियों ने ड्राइवर पर फ़ोन किया तो उसका बन्द आने लगा। इसके बाद जीपीआरएस के माध्यम से चेक करने पर वाहन काफ़ी समय से एकही स्थान पर किसी अनजान स्थान पर खड़ा था। वाहन स्वामी ने बताया कि जब वाहन गया तो नहीं ड्राइवर और नहीं वाहन में डीज़ल हैं। किसी तरह वाहन में डीज़ल डालकर एक दूसरे ड्राइवर के माध्यम से लोड वाहन को उचित स्थान पर पहुचाया गया। अगर ऐसा ही होता रहा तो ड्राइवर का मनोबल बढ़ता जाएगा। आये दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता हैं।
