बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच

गोरखपुर बस्ती
  • बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच
  • डिप्टी सीएम गाड़ी से उतरते सीधे पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच पीड़ितों की पीड़ा सुनकर हुए भावुक
  • डिप्टी सीएम मंच पर जाने की बजाय सीधे पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच बगल बैठकर जाना हाल
  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ऐसे किसी भी कार्यक्रम में टेंट और मैट न बिछाने की दी हिदायत
  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाढ़ पीड़ितों को दिलाया भरोसा आपदा की घड़ी में सरकार उनके साथ
  • डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन को दिया निर्देश कोई भी बाढ़ पीड़ित राहत सहायता से न हो बंचित
  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक डकही गांव में आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ पीड़ितों को बांटा राहत सामग्री
  • बस्ती के साथ पूर्वांचल के जिलों में बाढ जैसी आपदा से निपटने के लिए बनेगी ठोस कार्ययोजना
  • बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक के डकही गांव में आयोजित हुआ था कार्यक्रम।

– उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम आज बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक के डकही गांव में, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बंटी और जनपद के अधिकारियों को सत्य निर्देश दिए कि कोई भी बाढ़ पीड़ित ना बचे जिन को राहत सामग्री नहीं मिला इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए वही , डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के इस आपदा में साथ खड़ी है सरकार बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव प्रयास मदद कर रही है साथ ही बाढ़ पीड़ितों को समय-समय पर राहत सामग्री जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाया जा रहा है,।

वही डिप्टी सीएम की सुरक्षा तोड़ते हुए एक महिला मंच पर पहुंचे और रोने लगी और कहे कि मुझे ना आवास मिल रहा है ना ही शौचालय वहीं डिप्टी सीएम ने महिला को आंसू पहुंचते हुए पानी पिलाया और अधिकारियों को सत्य निर्देश दिए कि तत्काल जांच कराकर आवास और शौचालय इस महिला को उपलब्ध कराया जाए, वही पत्रकारों द्वारा डिप्टी सीएम से पूछा गया कि गोंडा के सांसद भाजपा बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं दे रही है तो उन्होंने कहा सरकार गंभीर है और बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और हर जगह राहत सामग्री जिला प्रशासन के माध्यम से हम लोग पहुंचा रहे हैं हर घर पर राहत सामग्री पहुंच रही है मध्यप्रदेश में जहां-जहां बाढ़ आई है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हद बाढ़ क्षेत्र में जा रहे हैं और उन्हीं के निर्देश पर हम लोग बस्ती आए हैं और यहां बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं उनकी समस्या जान रहे हैं और जो भी जरूरत है उनको हम लोग तत्काल व्यवस्था करा रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *