डॉ.अमिताभ पाण्डेय को मिली डी.लिट. की मानद उपाधि
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
गोरखपुर। विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ गांधी नगर बिहार ने पत्रकार, कवि एवम साहित्यकार डॉ.अमिताभ पाण्डेय को ‘विद्यासागर’ ( डी.लिट.) सारस्वत सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया है। विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. देवेन्द्रनाथ साह ने बताया कि डॉ. अमिताभ पाण्डेय को उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोधकार्य तथा राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर इस विद्यापीठ की अकादमी परिषद की अनुशंसा पर “विद्यासागर” सारस्वत सम्मान प्रदान किया जाता है।
गोरखपुर जनपद के ग्राम मझिगाँवाँ पोस्ट जगतबेला निवासी डॉ. अमिताभ पाण्डेय पुत्र स्व.नित्यानंद पाण्डेय, सम्प्रति सर्वोदय किसान पी. जी. कालेज कौड़ीराम, में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। डॉ. पाण्डेय हिन्दी साहित्य भारती संस्था के गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कौड़ीराम के कोषाध्यक्ष / मीडिया प्रभारी तथा प्रेस क्लब गोरखपुर के कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. पाण्डेय की इस उपलब्धि पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पैक्स पेड के निदेशक मार्कण्डेय राय, डीसीएफ के सभापति गुलाब रध्वज सिंह उर्फ महंत सिंह, सीताराम राय प्रबंधक, सर्वोदय शिक्षा समिति, दीप नारायण पाण्डेय, प्रधानाचार्य, धरा धाम इंटरनैशनल के प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय, गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह, डॉ.आर. के. राय, प्राचार्य, प्रभात कुमार पाण्डेय, जे. पी. पाण्डेय, डॉ चेतना पाण्डेय, अनीता पाल सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, प्रेस क्लब कौड़ीराम के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, संरक्षक विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष हृदय नारायण, महेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री सुनील रध्वज सिंह, मंत्री अभिमन्यु राय, संतोष राम त्रिपाठी, छठेन्द्र त्रिपाठी, शिक्षक नेता अखिलेश रध्वज सिंह,गौरव कौशिक, सुधीर कुमार राय, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गवीश दूबे, डॉ. एहसान अहमद, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ अजय अंजान, प्रतिभा गुप्ता, सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।