उत्तर प्रदेश मे 2022 के विधानसभा चुनाव की तिथिओं की घोषणा होते ही प्रत्याशिओं के कामों की समीक्षा भी होने लगी है | ऐसे मे जिले की गोपालपुर विधानसभा बहुत महत्व रखती है | बतादें कि गोपालपुर विधानसभा पर वर्तमान मे सपा का कब्ज़ा है और इसे सपा का परम्परागत सीट माना जाता है | परन्तु इस बार जनता नेताओं की समीक्षा कर अपना मत देने मे विश्वास जता रही है | ऐसे मे ज़ब Rv9 न्यूज की टीम रायपुर जुदाखुर्द मे पहुंची तो लोगों ने मुखर होकर अपनी अपनी समीक्षा रखते हुए मौजूदा विधायक से नाराज़ दिखे जबकि स्थानीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव के कामों और उनके स्वभाव की सराहना करते हुए उनपर विश्वास जताया |
बाईट – रायपुर जुडाखुर्द की जनता |