जनपद के स्थानीय निवासी मंगल मौर्य की जमीन धोखे से बैनामा करा लेने का लगा है आरोप
समझौते के नाम पर पूरी जमीन ही बैनामा करा लिए सत्येंद्र राय दे रहे है धमकी- मंगल मौर्य
आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा चेहरे को तरजीह देते हुए बीजेपी पार्टी के स्थानीय नेता सत्येन्द्र राय को उम्मीदवारी दी गयी है। सत्येन्द्र राय इस जिले के बड़े कारोबारी हैं। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के घमासान में प्रत्याशियों के आरोप प्रत्यारोप का दौर
चल ही रहा है परंतु जनपद के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सत्येंद्र राय पर आजमगढ़ के स्थानीय निवासी मंगल मौर्य ने समझौते के नाम पर धोखे से जमीन बैनामा कराने का आरोप लगाया है आपको बताते चले सत्येंद्र राय जनपद के गिने चुने बाहुबलियों में नाम दर्ज है सत्येंद्र राय की अच्छी खासी लोकप्रियता तथा वर्चस्व है पीड़ित मंगल मौर्य का कहना है कि फर्जी तरीके से उनकी पुश्तैनी जमीन को सत्येंद्र राय द्वारा बैनामा करा लिया गया।
पीड़ित के अनुसार रोज जमीन छोड़ने की धमकी मिल रही है एक तरफ सत्येंद्र राय को पार्टी के ही लोगो से अंदरूनी विरोध का दंश झेलना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ पीड़ित मंगल मौर्य का सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर बयान चल रहे है। लगाए गए आरोपों को भारतीय जनता पार्टी के गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी सत्येंद्र राय ने निराधार बताया।