पीएम के काफिले को रोकना आरजकता को बढ़ावा देना – विनय कुमार सेठ अध्यक्ष कौड़ीराम व्यापार मण्डल रजि0

गोरखपुर

पीएम के काफिले को रोकना आरजकता को बढ़ावा देना – विनय कुमार सेठ अध्यक्ष कौड़ीराम व्यापार मण्डल रजि0

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

 

बाँसगांव – गोरखपुर। व्यापार मण्डल कौडीराम के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सड़क मार्ग से रैली में शामिल होने जा रहे काफिले को अराजकतत्वों ने रोक लिया जिसकी वजह से करीब 20 मिनट तक पीएम संवेदनशील क्षेत्र में फ्लाईओवर पर फंसे रहे एवं उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा। इसकी निंदा करते हुए कौडीराम व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दोषियों पर कडीं कारवाई की मांग करते हुए पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग किया। अध्यक्ष विनय सेठ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के भेष मे अराजक तत्वों द्वारा काफिले को रोकना यह साबित करता है कि पंजाब मे कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है।वहीं महामंत्री अजय प्रकाश सिंह ने कहा कि पंजाब प्रशासन ने पूरे देश को शर्मसार किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि पंजाब सरकार पूरे देश से माफी मांगे। प्रेसवार्ता के दौरान संरक्षक जेके सिंह, जटाशंकर दुबे, कन्हैया चौरसिया, अरुण राय, रमेश वर्मा, गौतम राय, अमन वर्मा,किशन मोदनवाल व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *