संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज सिरसिया जमुनीपुर में क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा नेता व नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राधेश्याम पाण्डेय ने फीता काटकर किया । भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है और एक दिन यही बच्चे गांव जिला देश का नाम रोशन करते हैं।उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है । क्षेत्र में खिलाड़ियों को मेरे तरफ से जितना भी सहयोग होगा वह मैं करूंगा जनता ने मुझे मौका दिया। तो क्षेत्र में विकास कर लोगों का सेवा करना चाहता हूं।इस मौके पर अगस्त्य पाण्डेय शिवम पाण्डेय अंकुर चौबे कामदा त्रिपाठी संदीप पाण्डेय अनुराग पाण्डेय कमलेश वर्मा बीरू सिंह काजू रावत अनुराग पाण्डेय बेद प्रकाश पाण्डेय खेलावन यादव राम नयन कुमार सहित खिलाड़ी दर्शक मौजूद रहे ।