लपता किसान का शव घाघरा नदी में मिलने से सनसनी

आजमगढ़

तहसील सगडी के महराजगंज थाना क्षेत्र के उत्तर तरफ   घाघरा नदी बहती है। उस नदी के उसपार शाहपुर बाजार है।बाजार के नाम पर ही शाहपुर घाट के नाम से चलता है। घाघरा नदी में रविवार की देर शाम को एक सप्ताह पूर्व लापता हुए किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

गोरखपुर जिले के बेलाघाट थाना क्षेत्र के पठौतिया गांव निवासी 44 वर्षीय लालचंद राम पुत्र रामहित राम खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वे बीते 11 जनवरी की दोपहर को घर से घाघरा नदी के किनारे स्थित अपना खेत देखने के लिए निकले थे। परिजनों का कहना है कि तभी से वे लापता थे। काफी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो परिजन ने बेलाघाट थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दूसरे दिन दर्ज करायी थी। परिजन के साथ ही पुलिस भी उनकी तलाश कर रही थी। महराजगंज क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप स्थित घाघरा नदी में रविवार की शाम को चरवाहों ने एक युवक का पानी में उतराया हुआ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान लालचंद के रूप में परिजनों ने आकर की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *