भोराजपुर में मॉम्स केयर हॉस्पिटल खुलने से महिलाओं को राहत

आजमगढ़

अतरौलिया। क्षेत्र में खुला मॉम्स केयर हॉस्पिटल, एक ही जगह पर लोगों को मिलेगी सारी सुविधाएं ।बता दें कि क्षेत्र के मदिया पार मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट भोराजपुर खुर्द में मॉम्स केयर हॉस्पिटल का हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में मॉम्स केयर हॉस्पिटल के खुल जाने से लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी ।ऑपरेशन और महंगे इलाज के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता था अब सारी सुविधाएं मॉम्स केयर हॉस्पिटल पर मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी ,साथ ही साथ कम बजट में बेहतर सुविधा लोगो को मिलेगी। मॉम्स केयर हॉस्पिटल की डॉक्टर तनु पांडेय ने बताया कि लोगों को कम खर्च में बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य इस हॉस्पिटल को खोला गया है, जिसमें गरीब लोगों को भी बेहतर इलाज कराने में काफी सुविधा मिलेगी ।ऑपरेशन या महिलाओं की गंभीर समस्या के लिए लोगों को आजमगढ़ जाना पड़ता था और बेहतर ढंग से उनका इलाज भी नहीं हो पाता था ।अस्पताल के खुल जाने से सभी लोगों को अब बेहतर सुविधा मिलेगी। रविवार के दिन फ्री कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा ।हॉस्पिटल में महिलाओं से संबंधित समस्त रोगों का इलाज, पीरियड में अनियमितता एवं अधिक आना, सफेद पानी (ल्यूकोरिया )एवं दर्द आना, ब्लड प्रेशर ,शुगर, गठिया, थायराइड, पेशाब में जलन ,गैस की बीमारी ,कमर एवं पेट में दर्द ,ब्रेस्ट में दर्द एवं गांठ तथा ऑपरेशन जैसी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर डॉ मनीष त्रिपाठी ,डॉ सरोज पांडे ,नीरज तिवारी ,डॉक्टर संदीप पांडे, राम सकल पांडे, प्रतीक पांडे ,निन्हकू सिंह ,डॉक्टर सी एस यादव ,डॉ परवेज आलम, डॉक्टर शिवाजी सिंह, डॉक्टर हमीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *