सड़क गड्ढों में हुई तब्दील आने-जाने राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना।

अम्बेडकर नगर

 

 

 

अंबेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ब्लॉक जहांगीरगंज क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है ।विधानसभा चुनाव सामने हैं। क्षेत्र की जनता यह आस लगाए बैठी थी चुनाव के पहले क्षेत्र की जितनी टूटी फूटी सड़कें हैं वह बनकर ठीक हो जाएंगी लेकिन जनता के आस पर पानी फिरता दिख रहा है जहांगीर गंज सब्जी मंडी से पूर्व प्रधान राम सजीवन के घर के सामने से घोसियाना होते हुए जो सड़क रामबाग घाट तक गई है पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है हल्की सी बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाते हैं।

यात्री उस गड्ढे में गिर कर घायल हो जाते हैं रोड पर थोड़ी बहुत मरम्मत भी कराई गई वहां भी सिर्फ धन उगाही का कार्य किया गया जहां सड़क टूटी थी वहां ना बना करके उसके ऊपर बनाया गया ।करमैते पुर व चंदनपुर गांव के बीच करमैतेपुर पुलिया तक पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिस पर साइकिल सवार व टू व्हीलर अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से जनता किस कदर मायूस है आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने जनप्रतिनिधियों से इसका हिसाब मांगेगी मोहम्मद पुर से योगीपुर तक सड़क अपने टूटे हुए हालत पर आंसू बहा रही है ।भभउरा से बैरी स्कूल तक सड़क की हालत देखते नहीं बन रही है मूल रूप से सड़क टूटकर जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। जिसका आए दिन समाचार पत्रों में महीनों से खबर चल रही है लेकिन कोई पुरुषाहाल नहीं है जो बुरी हालत क्षेत्र की सड़कों की है। ऐसी खस्ताहाल सड़क की कई वर्षों से नहीं देखी गई थी। यदि समय रहते सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका बदला लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *