चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह मे मुख्य अतिथि सपा पार्टी के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे।

अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर तहसील क्षेत्र आलापुर विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज के ग्राम सभा तेंदुआईकला में चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव की 1013वीं जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया ।जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त रहें| पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की |पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि लोकतंत्र खत्म हो जाय दलितों शोषितों पिछड़ों अकलियतों व गरीब समाज के लोगों को जो वोट देने का अधिकार है ।

उसके साथ-साथ आरक्षण और सारे अधिकार को समाप्त करके भाजपा इस देश में पुनः राजतंत्र को लागू करना चाहती है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से विरोधियों ने कहा कि जब आप दुनिया में नहीं रहेंगे तो आप के समाज की लड़ाई कौन लड़ेगा दलितों शोषितों व गरीब समाज के लोगों की लड़ाई कौन लड़ेगा तब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि मैं दुनिया में रहूं या ना रहूं जब तक मेरा संविधान जिंदा रहेगा तब तक दलितों पिछड़ों अकलियतों व गरीब समाज के लोगों पर हाथ उठाने का काम कोई नहीं करेगा| संविधान के तहत व्यवस्था को भाजपा निरंतर खत्म करने की कोशिश कर रही है सर्व समाज के साथियों आप को सपा के साथ खड़ा रहना है|निश्चित तौर पर आप लोगो को संकल्प लेने की जरूरत लोकतंत्र की बहाली के लिए इस प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी है उसके लिए तैयार रहने की जरूरत है संविधान व स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए हमें हर कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है|मै अपील करता हूँ कि आगामी तीन मार्च को साईकिल के सामने वाली बटन दबाने का कार्य करें जिससे प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाया जा सकें|इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव सपा नेता साधु यादव सूर्य भान राजभर अजयगौतमएडवोकेट विश्वनाथ यादव राजबली राजभर कृष्ण कुमार पाण्डेय आसिफ सिद्दीकी अर्जुन यादव बिट्टू यादव सभाजीत राजभर लालमणि गौड हरिकेश राजभर सुधाकर मिश्र प्रभाकर यादव दीप प्रकाश मौर्य रिंकू सिंह सिद्धान्त रानू राधेश्याम गौतम अनिल कुमार अरविन्द यादव बाकेलाल गौतम महादेव गुप्ता गुड्डू गौतम अभय गौड़ आदि मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *