समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी को विधान सभा क्षेत्र 279आलापुर(सु०)का प्रत्याशी बनायें जाने पर आज विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड रामनगर के ग्राम सभा हिसामुद्दीनपुर पिपरा,कटोखर,सैदपुर लेडुवाडीह,जम्मनपुर,ढोलबजवा,चहोडा शाहपुर,धनुकारा आदि स्थानों पर पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी का कार्यकर्ता साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया|पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जो विदेशों में काला धन जमा है वह काला धन विदेश से वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपये जमा करने काम करेंगे लेकिन एक भी पैसा किसी के खाते में नहीं आया|प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था,लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ,मैं आप लोगो से पूछना चाहता हूं कि मेरे साथियों दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष छोड़ो विगत 8 वर्षों में कोई भी रोजगार भाजपा की सरकार ने देने का काम नहीं किया बल्कि जो रोजगार अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में शिक्षामित्रों को स्थाई रोजगार दिया था,शिक्षामित्र अध्यापक हो गये थे उनकों रिवर्स करके दोबारा शिक्षा मित्र बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया|आरक्षण खतरे में है,भारतीय संविधान को बदलने का काम हो रहा है संविधान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए आप लोगों को संकल्प लेने की जरूरत है आगामी तीन मार्च को साईकिल के सामने वाली बटन दबाने का कार्य करें जिससे इस प्रदेश से जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम हो सकें और इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने का कार्य करे|इस दौरान पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव राम चेत यादव,
्विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,रामप्यारे निषाद,सदस्य जिला पंचायत संतोष यादव,अजय गौतम एडवोकेट,जयप्रकाश यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अखिलेश यादव पपलू,सुभाष यादव,शिव शंकर निषाद,प्रधान मंशाराम यादव,डब्लू गुप्ता,नसीब अहमद,सपा नेता बासुदेव यादव,सुरेंद्र नाथ यादव,राज बहादुर यादव,राजीव यादव,मोहम्मद खालिद,बलराम निषाद,रामसहाय गौतम,रामप्रकाश यादव,विजय शंकर सभाजीत,मोहम्मद रईस,जलालुद्दीन,सुभाषचंद,फौजदार पाल,अच्छेलाल मौर्य,शिवप्रसाद निषाद,सुरेन्द्र यादव,राम चरन पाल,सेवाराम यादव,कृष्ण कुमार यादव,सन्तोष यादव,रामकुमार,संजयकुमार,समीउल्लाह,सद्दाम,जलालुद्दीन,कैलाश यादव,अनिल कुमार,संजय पाल,बाकेलाल गौतम आदि मौजूद रहे|