नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन भाव अच्छा है तो जरूर आते है भगवान । दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन भाव अच्छा है तो जरूर आते है भगवान ।

अम्बेडकर नगर

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले मे भाव अच्छा है तो भगवान जरूर आते हैं द्वारिकाधीश भगवान बिदुर के भाव के वशीभूत होकर बिदुर के घर शाक और भात खाये थे भगवान भूखे नही थे बल्कि प्रेमाभाव में भाव के भूखे थे इसीलिए भक्त और भगवान के बीच हमेशा भाव को महत्त्व दिया जाता है। उक्त बातें नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक ज्ञानानन्द जी महाराज अयोध्या धाम ने श्री हनुमान मन्दिर देवरिया पण्डित में भक्त श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण और बिदुर के प्रसंग में कही ।

3 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही जिनमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ महिलाओं एवं ग्रामीणों ने कथा का रसपान किया । इस मौके पर कथा सेवा समिति श्री हनुमान जी मन्दिर देवरिया पंडित के संरक्षक दयाशंकर यादव अध्यक्ष पूर्व प्रधान श्यामसुन्दर यादव योगेन्द्र यादव जितेन्द्र सिंह अलगू यादव लक्ष्मीकांत द्विवेदी लालमन राजकुमार मद्धेशिया चन्द्रभान अग्रहरि शिवपूजन मौर्य सत्यनारायण गुप्ता धनीराम यादव ओरीलाल अग्रहरि रामअवध माली राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता झिनकू जयसवाल वीरेन्द्र संतलाल घनश्याम उमाशंकर यादव राजमणि शुक्ला चन्द्रेश व रविन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। नौ दिन भगवत कथा के बाद 11 तारीख को भव्य भण्डारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *