संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रों मे तेज गति से चक्रवर्ती तूफान आने के कारण तमाम मकान ढहे। पेड़ पालो बिजली के खम्भे गिरे जिससे आवागमन हुआ बाधित। वही आलापुर क्षेत्र के कई गांव में जहांगीरगंज मामपुर सिंहपुर गनपतपुर नेवारी दुराजपुर गोपालपुर नरियांव देवरिया पंडित देवरिया बुजुर्ग तिलकटांडा सिंघलपटटी शंकरपुरवर्जी इटौरी खुर्द राजेसुल्तानपुर देवलर कोटिया और वही मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार सहित अनेकों गाँवो में तेज आंधी तूफान की वजह से तमाम लोगों के घरों के टीन अलबेस्टर छप्पर तेज तूफान में उड़ गए। पेड़ पालो बिजली खम्भा टूट गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूत्रों के मुताबिक तमाम गांव में मकान गिरने से जानवर व लोगों को भी हुआ काफी नुकसान ।प्रशासन सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंचा किसी भी पीड़ित के घर। वही मुबारकपुर पिकार ,मल्लहिया , कमालपुर पिकार गाँव के पीड़ितों कहना है कि किसी राजनीति पार्टी के नेता भी नही आये गांव मे पीड़ितों के घर तेज गति से आंधी तूफान आने से टीनसेट छप्परनुमा मकान गिरने से उसके अंदर रखा हुआ एक छात्रा का लैपटॉप,बक्सा गोदरेज अलमारी चावल गेहूं काफी नुकसान हो गया। गांव के कुछ लोगों ने कहा कि यह तूफान लगभग रात करीब 10:00 बजे आया। तेजी तूफान आने से झोपड़ी गिरने से अंदर रखी हुई समान उसके नीचे दबने और कुछ लोगो को चोट लगने की खबर है।उक्त मौके पर राजेश निषाद रामआसरे खदेरु रामबदन सिंगारी हरिश्चंद्र रामजीत भानुप्रताप जगदीश सुग्रीव रामकिशुन पूनम बिनोद नरेश धर्मेंद्र सुभाष संजय निषाद माधुरी शीला श्यामनरायन जितेंद्र कुमार सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।