ब्यूरो रिपोर्ट – राजनारायण मिश्र, आजमगढ़
सगड़ी तहसील क्षेत्र में एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार, सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला एवं जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
विधानसभा चुनाव 2022 एवं कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए, शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आचार संहिता का सही ढंग से पालन करने साथ ही कोरोना गाइडलाईन का पालन कराने के लिए एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार , सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला और जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल एवं भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला |
फ्लैग मार्च जीयनपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर नगर पंचायत जीयनपुर, चुनुगपार, कंजरा मोड़, इमिलिया, छपरा सुलतानपुर, अमुवारी नारायनपुर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील की गई कि शांति व्यवस्था कायम रखें और किसी प्रकार की समस्या होने पर उसकी सूचना प्रशासन को दे और चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें । अपील के दौरान लोगों से मास्क लगाने और एक दूसरे से 2 गज की दूरी रखें जाने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करने को भी कहा गया |गाइडलाईन का पालन नहीं किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी |