ऐंकर – उत्तर प्रदेश मे 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रत्याशिओं द्वारा चुनाव प्रचार चुनाव आयोग के पाबंदियों के बीच शुरू हो गयी है |इसी क्रम मे आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा सपा विधायक नफीस अहमद क्षेत्र मे चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन और कोरोना महामारी को देखते हुए जनसम्पर्क कर रहे है |जन संपर्क के दौरान नफीस अहमद घर घर जाकर सपा के कार्यों से लोगों को अवगत करा रहे है और उत्तर प्रदेश मे मौजूदा भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने की अपील भी कर रहे है |सपा विधायक ने गरीबो, मजलूमों के हितों और भारतीय संविधान को बचाये रखने के लिए भाजपा को हटा कर सपा सरकार को लाना आवश्यक बताया |गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध मे उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सरकार बनने पर पूरा भी करने की बात कही |
बाईट – नफीस अहमद, सपा विधायक गोपालपुर