आजमगढ़। नगर से सटे छतवारा स्थित अशोक फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर सोमवार को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमे सीएनजी पम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि टोरेन्ट गैस प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर जीवी राम मनोहर द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जनरल मैनेजर जीवी राम मनोहर ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के दौर में सीएनजी सबसे उपुयक्त हैं, इसके उपयोग से प्रदूषण का खतरा कम रहता है। सीएनजी गैस की सेवा अब छतवारा सहित आस-पास के लोगों को मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि सीएनजी ईंधन से प्रदुषण फैलने का खतरा कम रहता है इसलिए इस गैस का उपयोग करना चाहिए। पेट्रोल, डीजल जैसे इंधन से सी.एन.जी में खतरा कम होता है। वाहन चलाते समय एक्सीडेंट होने पर खतरा कम होता है। इसके अलावा जनरल मैनेजर जीवी राम मनोहर ने बताया कि अगले माह से आमजन के घरों तक पीएनजी कनेक्शन की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।
अंत में प्रोपराइटर नंद किशोर यादव ने कहा कि शुरू से ही हमने ईंधन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया है, अब सीएनजी पम्प के माध्यम से भी आमजन को लाभांवित करना ही हमारी प्राथमिकता हैं। जनपद के सीएनजी उपभोक्ता इसका लाभ उठाए।
इस मौके पर अरविन्द कुमार यादव, शशांक किशोर यादव, शाश्वत किशोर यादव, भोला यादव, अजय यादव, रामबदन यादव, प्रह्लाद यादव, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।