संवाददाता – अजय मिश्र
बिलरियागंज ,आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा बाजार में बिती रात एस आई ओम प्रकाश यादव व सिपाहियों द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शेखुपुर पुलिया थाना बिलरियागंज से एक युवक को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई जिसमें नियाजुद्दीन उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार ग्राम खानकाह थाना बिलरियागंज बताया गया नियाजुद्दीन की तलाशी ली गई जिसके पास एक किलो ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया