समाजसेवी ने कटान बाजार पर जलवाया अलाव राहगीरो ने ली राहत शास

आजमगढ़

अलाव चौक चौराहों पर जल रहा या नही इसकी सुधि लेने वाला कोई नही ।

साहबान तो हीटर गिजर युक्त ब्यवस्था में रहते है ।उन्हें क्या एहसास होगा ठण्ड का।

महाराजगंज के कटान बजार मे कुछ मान्नदनीय लोगो ने समाजसेवी उपेन्द्र यादव पुर्व प्रधान,रामप्रसाद यादव, संतविजय यादव पुर्व प्रधान आदि लोगो ने उठाया कदम।आपको बतादे कि ठण्ड सेऔर घने कोहरे से पूरा क्षेत्र तारहिमाम कर रहा ।कोहरे के कारण पूरा अंधेरा रहता है ।बाहर निकलने पर हवा के साथ कोहरे में कपड़े भीगने के कगार पर पहुच जा रहे ।सड़को पर सन्नाटा छाया रहता है ।सुबह टहलने वाले घर से निकलना बंद कर दिए है। कोहरे और ठण्ड का इस प्रकार प्रकोप है ।थोड़ा सा भी ठण्ड लगी या कोहरे की छाप पड़ी तो सर्दी जुखाम खासी से क्षेत्र वासी पीड़ित हो जा रहे ।वर्तमान में कोरोना काल मे कस्बा हो या गाव सर्दी जुखाम खासी का असर होते ही क्षेत्र वासी भयभीत हो जा रहे ।खुद ऐसे लोग दूरी बनाकर रहने लगते है।वही आये दिन कमाने खाने वाले सवारी वाहन टेम्पो चलाने वाले छोटे ब्यवसाई चाय पान बिक्रेता गावो से मंडियों में हरी सब्जी लेकर आने वाले ग्रामीण किसान को तो आना ही आना है ।जिन्हें अलाव की सख्त जरूरत है ।पर जलाए कौंन जहा समाजिक संगठन के लोग मानवता नही पेस कर पा रहे ।वही सरकारी अमला भी इस तरफ से बेफ्रिक्र है।ऐसे लोग आग जलते ही ठण्ड से राहत लेने के लिए अलावा वाली जगह पर इकठ्ठा हो जाते है ।ठण्ड का असर ये है कि दस मिनट खुले में हाथ हो तो अगुलिया काम नही कर रही ।ऐसे कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिए सुबह शाम अलाव जले तो आम आदमी को राहत मिल सकेगी ।महाराजगंज के कटान बजार क्षेत्र के उपेन्द्र यादव पुर्व प्रधान,संतविजय यादव, आदि ने नगर के मुख्य चौक पर अलाव मोबिल प्लास्टिक की बोरी फलों के बक्से को लाकर लकड़ी के वोटे में आग पकड़ा ठण्ड से कांप रहे क्षेत्र वासियो को राहत दिलाने का कार्य किया। आग जलते ही दर्जनों क्षेत्र वासी इकठ्ठा हो गए।क्षेत्र में सुबह शाम को अलाव जलवाने के लिए तैयार है।जिससे भीषण ठण्ड से आम आदमी का बचाव हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *