जीजीआईसी नंदाव का भवन बनकर तैयार, इस वर्ष से शुरू होगा पठन-पाठन, पुस्तकालय के लिए प्रति वर्ष मिलेंगे 15 हजार रुपये

आजमगढ़

आजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर मार्टीनगंज तहसील अन्तर्गत मोहम्मदपुर ब्लाक के नंदाव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का भवन तैयार हो चुका है। शिक्षा सत्र 2022-23 से उक्त विद्यालय में पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। विद्यालय में छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज नंदाव में कक्षा छह से 12 तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध है। उक्त विद्यालय में मात्र बालिकाओं का पठन-पाठन कराया जा रहा है। विद्यालय में पठन-पाठन प्रशिक्षित एवं योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्राओं का शैक्षिक स्तर देश के अन्य राज्य व राष्ट्र स्तरीय शैक्षिक बोर्डों के छात्राओं के समकक्ष हो सके। उनके अंदर भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करने की क्षमता विकसित हो सके। इस दृष्टिकोण से परिषद द्वारा कक्षा नौ से कक्षा 12 स्तर पर एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं पाठ्य पुस्तकों को अंगीकृत किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि कक्षा छह से 12 तक की बालिकाओं का प्रवेश उक्त विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में करवा सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज नंदाव में समग्र शिक्षा अभियान के मानक के अनुसार पुस्तकालय के लिए प्रति वर्ष कक्षा-6 से कक्षा 12 तक 15 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वहीं राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत साइंस, मैथ किट, साइंस मेला, एक्पोजर विजिट आदि का प्रावधान, आईसीटी योजना एवं स्मार्ट क्लास के प्रावधान, स्पोर्ट एवं फिजिकल एजूकेशन खेल सामाग्री के लिए प्रतिवर्ष 25 हजार रुपये दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधाएं, व्यावसायिक शिक्षा का प्राविधान रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *