आरोपित पति और ससुर को पुलिस ने पकड़ा।
- ब्यूरो प्रमुख- राधेश्याम, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सगड़ी (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली के नरईपुर गांव में शनिवार की रात में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई शैलेंद्र यादव ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रविवार को तहरीर दी। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मौत के तथ्यों की जांच कर रही है।
अर्चना यादव पुत्री राजमन यादव 24 वर्ष निवासिनी ग्राम कारीसाथ थाना जहानगंज की शादी 28 मई 2023 को सनी यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी नरईपुर कोतवाली जीयनपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद अर्चना 8 दिन के लिए ससुराल आई थी। 8 दिन बाद विदा होकर मायके वापस चली गई।15 जुलाई को गवाना मे अपनी ससुराल आई थी। शनिवार को रात में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। रविवार को सुबह ससुराल पक्ष के लोगों ने मौत की जानकारी अर्चना यादव की मां को दी। इसकी जानकारी होते ही मृतका के मायके से काफी संख्या में लोग नरईपुर पहुंच गए। मायके के लोगों को मृतका के ससुर सुबास ने बताया कि अर्चना ने रात में दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही मौके पर चौकी प्रभारी लाटघाट जाफर खान भी पहुंच गएऔर पंचनामा बनाकर शव को कोतवाली ले आए। जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर अर्चना यादव के भाई शैलेंद्र यादव ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग मोटरसाइकिल और एक लाख रुपया दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन को अक्सर प्रताड़ित किया करते थे। दहेज के चलते ही शनिवार की रात में उसे मार कर दुपट्टे से लटका दिया। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के ससुर और उसके पति को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद विधि कार्रवाई की जाएगी।