ब्यूरो रिपोर्ट -राजनारायण मिश्र, आजमगढ़
दिनांक 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य टेट परीक्षा के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित व सुचारू बनाए रखने हेतु आजमगढ़ प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन प्लान किया है| उक्त डायवर्जन दिनांक 23 जनवरी को सुबह 6 बजे से लागू होगा|यह रूट डायवर्जन निम्नवत है |
वाराणसी से आज़मगढ़ आने वाले भारी वाहन (ट्रक) मोहम्मद पुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मदुरी के रास्ते थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी|
सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक होते हुए चेकपोस्ट रानी की सराय होते हुए आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहा चौक से दाहिने बाए मुड़कर अपने गंतव्य को जाएगी|
चेकपोस्ट रानी की सराय से आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन आज़मगढ़ न आकर मोहम्मद पुर की तरफ जाएगी|
पहलवान तिराहा , नरौली थाना क्षेत्र सिधारी से होते हुए छोटे वाहन आज़मगढ़ शहर में केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या जिनका शहर में घर होगा वही आएगी तथा रोडवेज की बसे भी आएगी शेष छोटे वाहन बैठौली होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी|
हाफिजपुर , जुनैदगंज,थाना क्षेत्र कोतवाली से केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या जिनका शहर में घर होगा उन्ही छोटे वाहनों को शहर में आने की अनुमति होगी|
भवरनाथ, थाना क्षेत्र कंधरापुर से केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छोटे वाहन व रोडवेज की बसे ही आज़मगढ़ शहर की तरफ आएगी|