ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी , जिला सेवायोजन अधिकारी अमेठी ने बताया कि कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी द्वारा 28 जनवरी 2022 को आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु आनलाइन/वीडियो कान्फ्रेसिंग/टेलीफोनिक इन्टरव्यू के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए इच्छुक बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना हेगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः आनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपना लाॅगिन आई0डी0 द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है।