2022 विधानसभा चुनाव में सपा ने अमेठी सीट से मुलायम के करीबी रहे और सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी महरानी देवी को टिकट दिया है. गायत्री को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है. वह रेप केस में उमकैद की सजा काट रहे हैं. इस बीच रेप के दोषी की पत्नी को टिकट मिलने पर विरोधी पार्टियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है. अखिलेश ने कहा, रेप केस में गायत्री प्रजापति दोषी हैं. उनके खिलाफ केस हैं. उनकी पत्नी के खिलाफ एक भी केस नहीं है. वह तो निर्दोष है.
गायत्री प्रजापति की पत्नी महरानी देवी को टिकट मिलने पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश ने बहन बेटियों को अपमानित करने वालों को टिकट देकर समाज विरोधी चेहरा दिखाया है. सपा की प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भाजपा लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सपा की लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि गुंडों और अपराधियों को प्रत्याशी बनाना समाजवादी पार्टी की मजबूरी है. आगे लिखा- लिस्ट नई है, लेकिन वही अपराधी है। सिर्फ यही नहीं, योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हाथ…गुंडे माफियाओं के साथ. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है, यह अखिलेश यादव ने सिद्ध कर दिया है.