उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका दिया है. सपा से टिकट कटने से नाराज सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सपा के दिग्गज नेता रह चुके शिवाकांत ओझा ने आज ही दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली. शिवाकांत ओझा के भाजपा में शामिल होने से प्रतापगढ़ में सियासत गर्म हो गई है.
इस बीच समाजवादी पार्टी के गढ़ में पार्टी में बगावत शुरू हो गई हैं. सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और प्रो. रामगोपाल यादव के करीबी माने जाने वाले कुलदीप गुप्ता ने साइकिल की सवारी छोड़कर हाथी का दामन थाम लिया है. यही नहीं, वह बसपा से टिकट लेकर इटावा की सदर सीट से मैदान में उतर गए हैं.