युवा समाजसेवी ने गांव में स्थित मंदिर का लिया सूध, मंदिर परिसर पर करवाया जरूरी कार्य

आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड क्षेत्र के पिपरहा दुलियावर गांव में स्थित एक दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर है । इस प्राचीन मंदिर पर आस पास व दूरदराज से श्रद्धालु आकर पूजा अर्चन करते हैं । परंतु देखरेख के अभाव में यह मंदिर उपेक्षा का शिकार होता जा रहा था और इस प्राचीन मंदिर पर क्षेत्र के बड़े जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे थे । मंदिर परिसर के उपेक्षित होने की सूचना जब क्षेत्र के युवा समाजसेवी पत्रकार अनुराग मौर्य को लगी तो उन्होंने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए मंदिर परिसर पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा मंदिर परिसर पर आवश्यक कार्य को लेकर गंभीर दिखे । युवा समाजसेवी अनुराग मौर्य ने क्षेत्र के युवकों के सहयोग से अपने खर्च से दुर्गा माता मंदिर के भवन को पेंट करवाते हुए वायरिंग का कार्य शुरू कर दिया है जिससे क्षेत्र में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है । इस मौके पर युवा समाजसेवी अनुराग मौर्य ,विशाल गुप्ता, अंजनी कुमार मौर्य, अनूप मौर्य, अजय मौर्य, प्रिंस गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता,आलोक मौर्य, सनी गुप्ता, पीयूष, पंकज गुप्ता आदि लोग मंदिर परिसर के कार्य में जुटे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *