अवैध असलहा, 5 कि गांजा के साथ एक गिरफ्तार

गोरखपुर

 

गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस की सक्रियता की वजह से 5 किलो गाजा के साथ गोरखनाथ पुलिस ने धर्मशाला चौकी के पास से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह की तत्परता से गोरखनाथ पुलिस ने धर्मशाला चौकी के पास से प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह थाना गोरखनाथ पुलिस उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह चौकी प्रभारी धर्मशाला मय हमराह व एस0एस0टी0 टीम के मजिस्ट्रेट गिरिजानन्द सिंह वाणिज्य कर अधिकारी यस आई बी रेन्ज ए वाणिज्य कर गोरखपुर, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार गौतम, हे0का0 इम्तियाज खाँ, का0 भीम पटेल द्वारा विधानसभा समान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत चुनाव को प्रभावित कर सकने के लिए इस्तेमाल हो सकने वाले अवैध वस्तु की चेकिंग धर्मशाला बाजार पर की जा रही थी चेकिंग के दौरान रोके गये वाहन UP53CE9101 स्विफ्ट डिजायर स्लेटी रंग को चेकिग के लिए रोका गया तो वाहन चालक उमाशंकर सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी कढान बैरिया थाना केसरिया जनपद पूर्वी चम्पारण हालमुकाम निकट आँक्सफोर्ड स्कूल भगत चौराहा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर द्वारा इधर उधर की बाते करने लगा संदिग्ध प्रतीत होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन से डिग्गी से एक काले नीले रंग के बैग में पूरी तरह से प्लास्टिक के टेप में बाँधकर रखा गया 05 किलोग्राम अवैध गांजा व डिग्गी में स्टेपनी के ऊपर लगे कवर को हटाकर देखा गया तो एक अदद .12 बोर का अवैध तंमचा चालू हालत में व एक .12 बोर का कारतूस फसा हुआ बरामद हुआ । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना गोरखनाथ पर मु0अ0स0 25/2022 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व मु0अ0स0 26/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम उमाशंकर सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी कढान बैरिया थाना केसरिया जनपद पूर्वी चम्पारण हालमुकाम निकट आँक्सफोर्ड स्कूल भगत चौराहा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *