वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 10.02.2022 को थाना झंगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 43/2022 धारा 302 भादवि से संबंधित दो नफर अभियुक्तगण को समय करीब 03.15 बजे मोतीराम अड्डा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण– मनोज पुत्र घुरहू निवासी रामनगर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उम्र 35 वर्ष को अभियुक्त पन्नेलाल की पत्नी पर गलत आरोप लगाने की बात को लेकर अभियुक्त गण उपरोक्त द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी डन्डा व लात घुसो से मारना पीटना जिससे मृत्यु हो जाना ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता–
1.पन्नेलाल पुत्र हरि ग्राम मोती राम अड्डा (बंजारी टोला ) थाना झंगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 33 वर्ष
2.मंगेश मौर्या पुत्र स्व0 रामहरख मौर्या ग्राम मोती राम अड्डा (बंजारी टोला ) थाना झंगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 35 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
पन्नेलाल पुत्र हरि ग्राम मोती राम अड्डा (बंजारी टोला) थाना झंगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 33 वर्ष
1. मु0अ0स0 43/2022 धारा 302 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0स0 20/2022 धारा 8/21 NDPS ACT
3. मु0अ0स0 133/2019 धारा 323/504/506 भादवि
मंगेश मौर्या पुत्र स्व0 रामहरख मौर्या ग्राम मोती राम अड्डा (बंजारी टोला ) थाना झंगहा जनपद उम्र करीब 35 वर्ष
मु0अ0स0 43/2022 धारा 302 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल–
1-प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2-उ0नि0 विरेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी चौकी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3-उ0नि0 विजय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी चौकी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4-कां0 ऋषिरमण उपाध्याय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
5-कां0 राकेश यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर6-का0 अशोक कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर