समग्र विकास मॅहगाई बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार मुख्य चुनावी मुद्दा – अभिषेक राय गाँधी
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बांसगांव – गोरखपुर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गोरखपुर जिला सचिव 327 बांसगांव सुरक्षित विधान सभा प्रभारी नियुक्त होने के बाद कौड़ीराम प्रथम आगमन पर कांग्रेसीयों ने जोरदार स्वागत किया । अभिषेक राय गाँधी ने कहा की बासगांव विधान सभा कई बर्षों से उपेक्षित महशुस कर रहा है, जबकि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और बांसगांव के सांसद और विधायक एक ही परिवार से हैं । और बांसगांव पिछड़ेपन का शिकार है बना है। इसका प्रमुख कारण जातीय राजनीत है | अब जनता जातीय राजनीत से ऊपर उठ कर विकास की राजनीत को महत्व दें रही है जनता बदलाव चाहती है | बांसगांव की जनता फिर से प्रियंका ग़ांधी के नेत्तृत्व में कांग्रेस में विकास को देख रही है और बांसगांव में कांग्रेस को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी । उक्त सम्मान समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी AICC सदस्य स्नेहलता गौतम, जयनरायन यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, बबलू सिंह, तेजप्रताप सिंह, छोटेलाल भारती, गोरखनाथ पांडेय, गोपाल पांडे, मंटू बाबा, बांसगांव कांग्रेस प्रत्याशी पूनम आजाद संदीप गोरखपुरी, पूर्व प्रधान राजू पासवान, डॉ पंकज राय, इंद्रदेव राय, चन्द्रिका राय, हरिसेवक राम त्रिपाठी उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, देव कुमार चौरसिया, शिवप्रसाद राय, शम्सुद्दीन, सत्यपाल शाही, इंद्रजीत निषाद, आदि सैकड़ो लोगों ने उपस्थित रह कर कांग्रेस पार्टी प्रियंका गाँधी के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया ।