सपा विधायक ने कहा सिर्फ समाजवादी ही कर सकते है विकास |

आजमगढ़

ब्यूरो चीफ – राजनारायण मिश्र, आजमगढ़

चुनावी घमासान मे जुबानी विकास के दावे का दौर शुरु होता दिख रहा है |बतादें कि आजमगढ़ जिले क़ी सबसे हॉट सीट गोपालपुर पर प्रत्याशी अपनी अपनी सरकारों क़ी उपलब्धि बताने मे लगे हुए है | ऐसे मे कोई पीछे कैसे रहे क्या भाजपा क्या सपा और क्या बसपा |अपने जनसम्पर्क के दौरान सपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक नफीस अहमद ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विकास का दम भरा और विकास को समाजवादिओं का पर्याय बताया |विपक्षी पार्टिओं के आरोपों के उत्तर मे उन्होंने शेर कहा और पार्टी के क़सीदे पढ़ने हुए जीत का दम भी भर दिया |

बाईट – नफीस अहमद, सपा प्रत्याशी गोपालपुर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *