आजमगढ़। जनपद के हरैया ब्लाक के ग्रामपंचायत पहाड़पुर में कमलेश सिंह पुत्र रामजीत सिंह के घर के सामने ग्राम प्रधान द्वारा बीते 12 मार्च को नाले निर्माण के लिए खुदाई की गई। अबतक एक माह होने जा रहे हैं लेकिन कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा हमारे घर के सामने जो नाले निर्माण की खुदाई कराई गई है उसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आने जाने में दिक्कत हो रही है वाहन को दरवाजे तक नहीं भेजा पा रहे हैं वही छोटे बच्चे अक्सर गड्ढे में गिर जा रहे हैं जिसकी वजह से चोटिल हो रहे हैं इसके साथ ही काफी धूल भी उड़ रही है। पीड़ित ने यह भी बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से अवगत किया गया की कार्य को जल्दी से पूरा करा दें ताकि समस्याएं न हो लेकिन उनके द्वारा हीला हवाली करके काम को लटकाया जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की। खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया है मामले की जांच कर पीड़ित की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा इसके साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बिना जांच किए रिपोर्ट में आँख में धूल झोंकने का काम किया। शासन की इस लापरवाही से पीड़ित को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कब मिलेगी पीड़ीत को अधूरे नाले निर्माण की समस्या से निजात
सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लाक के ग्रामपंचायत पहाड़पुर में मुख्य मार्ग के किनारे बन रही नाली के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। कमलेश पुत्र रामजीत के घरों के पास लाकर नाली के निर्माण कार्य को ग्राम प्रधान ने लापरवाही पूर्वक अधूरा छोड़ दिया है। पीड़ित ने बताया कि तेज हवा के कारण घर में धूल के कण प्रवेश कर रहे हैं, आवागमन में काफी समस्या हो रहीं हैं और आए दिन कई बार अधूरे नाले में बाइक लेकर गिर पड़ा। इस मामले में ग्रामपंचायत के जिम्मेदारों पर भी मनमानी बरतने के आरोप लग रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि मामले को अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन कोई हल नहीं निकला। हमने अपनी समस्या को जनसुनवाई पोर्टल पर किया तो ग्राम विकास अधिकारी ने बिना जांच किये मामले को निस्तारण कर दिया| जब पीड़ित ने निस्तारण कापी को बीडीओ के समक्ष रखा तो सभी स्टाफ़ के पैरो टेल जमीन ख़िसक गयी | पीड़ित के मामले पर लिपा पोती करते हुए पुनः जाँच के निर्देश दे दिए गए| आए दिन बढ़ रहीं समस्याओं से पीड़ित को कब निजात मिलेगा।